धनबादस्टेशन पर सनकी ने डेली पैसेंजर पर किया चाकू से हमला

धनबाद स्टेशन पर गुरुवार की सुबह एक सनकी ने डेली पैसेंजर पर चाकू से हमला कर दिया. यात्री को लहूलुहान हालत में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सनकी को आरपीएफ और रेल पुलिस ने मिलकर दबोच लिया. सनकी और यात्री घटना के पूर्व एक-दूसरे को पहचानते तक नहीं थे. चाकू लेकर घूमने पर आपत्ति जताने पर सनकी ने यात्री पर हमला कर दिया.

सनकी की पहचान केंदुआडीह शिव मंदिर निवासी 22 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में हुई है. एसएनएमएमसीएच में पुलिस को दिए बयान में जख्मी डेली पैसेंजर प्रधानखंता निवासी महावीर कुमार सिंह ने बताया कि वह नियमित रूप से धनबाद आते हैं. यहां उनका कारोबार चलता है. गुरुवार की सुबह वे आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से सुबह करीब 8. 10 बजे धनबाद स्टेशन पर उतरे. प्लेटफार्म पर लगे नल पर मुंह धोकर वह स्टेशन से बाहर निकल रहे थे. इसी बीच उन्होंने प्लेटफार्म पर एक युवक को चाकू लेकर घूमते देखा. इस पर उन्होंने युवक को टोका और चाकू लेकर नहीं घूमने की नसीहत दी. महावीर की बातें आकाश को इतनी बुरी लगीं कि उसने पीछे से उन पर हमला बोल दिया. हमले में महावीर की गर्दन और कमर में जख्म है. महावीर ने शोर मचाया तो रेल पुलिस, आरपीएफ और अन्य यात्री दौड़े और उन्हें आकाश से बचाया. महावीर के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आकाश को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इधर, घायल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.