छह सूत्री मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी सेविकाओं का दिवसीय धरना

धनबाद : आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, निश्चित वेतनमान निर्धारित कर वेतनमान में वृद्धि करने समेत छह सूत्री मांगों के समर्थन में आज भारतीय मजदूर संघ और आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धरना का नेतृत्व कर रही आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने कहा कि लगातार आंदोलन के बाद भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही, कई दफा आश्वासन मिला पर अंततः सचिव ने यह कह दिया कि किसी भी हाल में उनके मानदेय को बढ़ाया नहीं जा सकता है. ऐसे में अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अलावे आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के समक्ष कोई और रास्ता नहीं बचा है. उन्होंने कहा है कि आज के धरना के बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.