घर के बाहर मीटर लगाने के लिए विभाग देगा तार

धनबाद:    बिजली विभाग घर के बाहर मीटर लगाने के लिए तार देगा. नए मीटर के साथ छह से 10 मीटर तक तार दिया जाएगा. धनबाद सर्किल में दो लाख 60 हजार उपभोक्ता हैं. खासकर कॉमर्शियल कनेक्शनधारक का मीटर पहले लगाने का निर्देश दिया गया है. धनबाद सर्किल में साढ़े पांच हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका कई माह से औसत बिल निकाला जा रहा है. इन घरों में मीटर खराब है. बिजली विभाग अब घर के बाहर चहारदीवारी पर नया मीटर लगाएगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को तार खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि विभाग की ओर से तार दिया जाएगा. इस बाबत जेई प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को छह मीटर तक तार दिया जा रहा है. अगर किसी उपभोक्ता का मीटर बाहर करने में आठ-दस मीटर तार लग रहा है, तो वह भी दिया जा रहा है. लेकिन एजेंसी को छह मीटर तार ही देने का आदेश दिया गया है.

मार्च से पूर्व जिन उपभोक्ताओं के घर का मीटर खराब या जल गया है, वैसे लोगों के यहां पहले मीटर लगाया जाएगा. खासकर कॉमर्शियल कनेक्शनधारक का मीटर पहले लगाने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि धनबाद सर्किल में दो लाख 60 हजार उपभोक्ता हैं, जिनमें साढ़े पांच हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका मीटर खराब या जल गया है और अबतक दूसरा मीटर नहीं लगा है. ऐसे उपभोक्ताओं को किलोवाट के आधार पर औसत बिल बनाकर दिया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दो किलोवाट से चार किलोवाट तक खपत करने पर दो किलोवाट का ही बिल भुगतान करना होता है, जिससे विभाग के राजस्व को नुकसान हो रहा है.