कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए मोहलबनी दामोदर घाट पर उमड़े श्रद्धालु

धनबाद. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धनबाद के सुदामडीह मोहलबनी घाट पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. भारी संख्या में श्रद्धालु दामोदर नदी में स्नान कर गरीबो के बीच दान पुण्य किया.

सुबह से लोग अपने प्रायवेट वाहन, ऑटो, ट्रेन जैसी सुविधाओं से घाट पंहुचे और स्नान कर भगवान शंकर के मंदिर में पूजा अर्चना की. धनबाद स्टेशन से भारी संख्या में लोग ट्रेन से बराकर नदी में स्नान करने कब लिए भी रवाना हुए.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान करने से पूरे साल गंगा स्नान करने का फल प्राप्त होता है. इसी तिथि का भगवान शिव ने राक्षस त्रिपुरा सुर का वध किया था. इस दिन चंद्रोदय के समय शिव जी और कृतिकाओं की पूजा करने से भगवान शंकर जल्द प्रसन्न होते हैं.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही संध्याकाल में भगवान विष्णु का मत्स्यावतार हुआ था. इसलिए इस दिन विष्णु जी की पूजा कर जाती है. इस दिन गंगा स्नान के बाद मौसमी फल, उरद दाल, चावल आदि का दान शुभ होता हैं.