एक से 20 बोगी के साथ चलेगी धनबाद-पटना एक्सप्रेस

धनबाद:   जसीडीह-झाझा होकर सुबह में धनबाद से पटना जाने वाली धनबाद-पटना एक्सप्रेस एक दिसंबर से 20 बोगियों के साथ चलेगी. अभी यह ट्रेन 24 बोगियों के साथ चल रही है. गंगा-दामोदर के एलएचबी में तब्दील होने के बाद धनबाद-पटना एक्सप्रेस की बोगियों को बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस और सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से इंटरलिंक करने की योजना पर मुहर लग गई. धनबाद-पटना एक्सप्रेस को दोनों ट्रेनों से इंटरलिंक करते ही ट्रेन की बोगियां घटा दी गईं. धनबाद-पटना एक्सप्रेस में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी की बोगियां जोड़ी जा रही हैं. नई व्यवस्था के तहत एक दिसंबर से ट्रेन में फर्स्ट एसी की बोगियां हट जाएंगी, जबकि दो थर्ड एसी और एक स्लीपर बोगी भी हटा ली जाएगी. ट्रेन में आठ स्लीपर, तीन थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी के अलावा छह जनरल और दो एसएलआर बोगियां होंगी. धनबाद-पटना एक्सप्रेस में एसी चेयरकार और सेकेंड सीटिंग के लिए अभी यात्रियों को इंतजार करना होगा.