धनबाद एसएसपी ने किया रक्तदान, पीएमसीएच में ब्लड की कमी देख किया ये नेक काम

धनबाद : धनबाद के एसएसपी धनबाद वाशियों के किये रक्तदान जी हाँ मै आप को बता दु की धनबाद एसएसपी पीएमसीएच में ब्लड की कमी देख कर खुद को नही रोक पाए. निकल गए रक्तदान करने के लिए. जो एसएसपी अपने समाज के हित के लिए खुद रक्तदान करता है आप समझ सकते है आप को कितना प्यारा एसएसपी मिला है.

पीएमसीएच में खून की कमी से लगातार हो रही परेशानी और अब तक हो चुकी तीन मौतों के बाद पूरा कोयलांचल स्तब्द्ध है. सभी अपने अपने स्तर से इस संकट को दूर करने में जुट गये हैं. इसमें जिला पुलिस ने भी एसएसपी किशोर कौशल के पहल पर अपना योगदान देते हुए रक्तदान किया है.  

एसएसपी की पहल पर पुलिस लाइन में आयोजित रक्तदान शिविर में काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों ने रक्तदान किया. शिविर का उदघाटन खुद एसएसपी ने रक्त दान कर किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रक्तदान कर न सिर्फ आप किसी की जान बचा सकते हैं बल्कि अपने शरीर को भी स्वस्थ रख पाते हैं. उन्होंने पीएमसीएच में खून की कमी के कारण कई लोगों की मौत पर चिंता जताते हुए सभी से रक्तदान करने की अपिल की.