धनबाद के बालाशंकर झा बने बीसीसीआई लेवल टू के कोच

धनबाद के क्रिकेट कोच बालशंकर झा बीसीसीआई के लेवल टू कोच बन गए हैं. नेशनल क्रिकेट अकादमी की हाईब्रीड लेवल टू की परीक्षा उन्होंने उत्तीर्ण कर ली है. बुधवार को इसका परिणाम आया. जेएससीए की ओर से उन्हें इसकी सूचना दी गई. इस उपलब्धि को पाने वाले वह धनबाद के पहले बीसीसीआई लेवल टू कोच बन गए हैं.

वर्ष 2021 में पहले दो फेज में ऑनलाइन, ऑफलाइन कोर्स और परीक्षा हुई. इसके बाद उनसे ट्रेनिंग सेशन पर कई स्तर का प्लान और इस प्लान को कार्यरूप देने का वीडियो मांगा गया. अंतिम चरण में 11 अप्रैल को ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ, जिसका परिणाम बुधवार को जारी किया गया. झारखंड से क्वालीफाई करने वाले वह एकमात्र कोच हैं. वे पिछले दो वर्ष से झारखंड अंडर-25 टीम के कोच हैं. बालशंकर झा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए टाटा स्टील झरिया डिवीजन के महाप्रबंधक संजय रजौरिया, मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार, मानव संसाधन विभाग के प्रमुख पंकज दास के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना यह उपलब्धि नहीं हासिल कर सकते थे.