झरिया सूराटांड में डीएलएसए द्वारा कैम्प लगाकर PM श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 30 लाभुकों में लेबर कार्ड का वितरण

धनबाद. गुरुवार को झरिया सूराटांड में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. शिविर का संचालन पैरा लीगल वोलेंटियर (पीएलवी) राजेश कुमार सिंह, हेमराज चौहान, डिपेंति कुमारी गुप्ता ने की. शिविर के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के निबंधित 30 मजदूरों में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत लेबर कार्ड का वितरण किया गया. योजना का लाभ लेने के लिए पूर्व में डीएलएसए को 33 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें 30 आवेदन योग्य पाए जाने के बाद सभी 30 लाभुकों को लेबर कार्ड वितरण कर दिया गया. तीन आवेदकों के कागजातों में त्रुटि पाए जाने पर उन आवेदनों को अयोग्य करार दिया गया. फिलवक्त डीएलएसए को 100 और आवेदन प्राप्त हुए है. उन आवेदनों के जांच उपरांत पाए जाने वाले योग्यधारी लाभुकों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस योजना में 15 हजार रु तक मासिक आमदनी करने वाले सभी तरह के मजदूरों को 60 साल की उम्र से प्रतिमाह 3 हजार रु का पेंशन, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख एवं दुर्घटना बीमा 4 लाख रु तथा प्रत्येक निबंधित लाभुक को दो बच्चो तक के लिए प्रसूति में 15 -15 हजार रु छात्रवृति सहित अन्य प्रकार का लाभ देने का प्रावधान किया गया है.