राहगीरों और चालको के बीच मास्क का वितरण

धनबाद : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं. ऐसे में संकल्प संस्था द्वारा शहर के मनाईटांड़ इलाके में जागरूकता अभियान के तहत आने जाने वाले राहगीर तथा ऑटो में बैठने वाले सवारियों तथा चालक के बीच मास्क वितरित कर उन्हें कोरोना से बचाव के एहतियातों से अवगत कराया.  

संस्था के लोगों ने कहा कि वह लोग पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान भी समाज के हित में काम करने के लिए सड़क पर उतरे थे. एक बार फिर देश में कोरोना महामारी अपना प्रभाव दिखा रहा है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने तथा जरूरतमंद लोगों के बीच संसाधन वितरित करने के लिए वह लोग प्रयासरत हैं.  

उन्होंने लोगों से अपील की मास्क का प्रयोग करें, 2 गज की दूरी का पालन करें और अपने जीवन को सुरक्षित बनावें मोके पर विवेक गुप्ता एमडी हारून रवि सिंह आदि मौजूद थे