जिला परिवहन पदाधिकारी ने चौक चौराहों, स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाया मास्क जांच अभियान, वसूला जुर्माना

धनबाद : जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभिन्न चौक चौराहों, बस पड़ाव, टेंपो स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले जगहों पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.  

जिसके तहत गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव तथा डीएसपी यातायात राजेश यादव की संयुक्त टीम ने बरटांड़, सिटी सेंटर, बस पड़ाव, स्टेशन रोड, श्रमिक चौक जैसे स्थान पर मास्क जांच अभियान चलाया.  

जिसमें बगैर मास्क के पकड़े गए लोगों से जुर्माना वसूल गया. वही हर ऑटो तथा बस पर सवार यात्री को भी जाँच किया जो मास्क नही लगाये उन्हें कड़ी हिदायत कर तत्काल मास्क लगाने की करवाई की जा रही है तथा ऑटो और बस ड्राईवर को भी हिदायत देते दिखे जिसमे पर्याप्त मात्रा में मास्क रखे ताकि जो यात्री न पहने हुए है उन्हें पहनाकर ही सफर करे.

वही अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए मास्क निहायत जरूरी है. जो लोग सरकार द्वारा जारी एहतियात और निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें जुर्माना और सजा दोनों भुगतनी पड़ सकती है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि सतर्क रहें, एहतियातों का पालन करें और स्वस्थ रहें.