विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर धनबाद के डॉ मनोज ने रांची में किया रक्तदान

रांची/धनबाद: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट झारखंड के तत्वावधान में राँची के प्रेस क्लब भवन में रक्तदान शिविर, फिजियोथेरपी शिविर व सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें आइ. ए. पी धनबाद के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.  

शिविर में धनबाद के सीनियर फ़िज़ियोथेरेपिस्ट- डॉ. मनोज सिंह व डॉ संगीत गुप्ता ने  रक्तदान किया. वहीं, डॉ सुमनानंद झा, डॉ अरविंद सिंह, डॉ. चंदन भारती, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ  दीपाली रॉय ने शिविर में सैकड़ों मरीजों को फिजियोथेरपी चिकित्सा दी.

      फिजियोथेरेपिस्ट व उल्ल्खनीय पर्यावरणविद् डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि आइ. ए. पी जनकल्याण का  कार्य करती है. डॉ. मनोज ने कहा कि फिजियोथेरपी शरीर को निरोग रखने की औषधि मुक्त पद्धति है.

    आइ. ए. पी धनबाद के डॉ. सुमानानद ने कहा कि फिजियोथेरपी अब नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इस पद्धति में कई नए खोज किये गए हैं, जो एक दो दिन में ही शारीरिक समस्याओं से मुक्ति दिलाती है.