दुर्गा पूजा - भूली बी ब्लाक से झारखण्ड मोड़ तक रहेगी ड्रापगेट और बेरिकेडिंग, 5 बजे शाम से 3 बजे सुबह तक नहीं चलेगी गाड़ी

भूली :  दुर्गापूजा को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात रूट चार्ट तैयार कर लिया है. 5 से 9 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था बदली गयी है. धनबाद के भूली सहित, स्टील गेट, कतरास में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. इस भीड़ को देखते हुए शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गए है.  सुबह 8 बजे से रात 3 बजे तक ट्रक और मालवाहक का शहर में प्रवेश वर्जित होगा. वहीं, पेट्राेल टैंकर और बसें दाेपहर 2 बजे से रात के 3 बजे तक बंद रहेंगी. आपकी यात्रा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए आईये आपको बताते है कौन सा रास्ता बंद रहेगा और कौन सा खुल्ला.  

 ये है शहर के अहम् रुट चार्ट


धनबाद थाना : हटिया माेड़ और अभय सुदंरी स्कूल के पास ड्रापगेट के साथ बेरिकेडिंग रहेगी. हटिया माेड़, प्रेम नगर, तिवारी हाेटल, हीरापुर टेलीफाेन एक्सचेंज राेड, झारखंड मैदान का प्रवेश व निकास द्वार, विनाेद बिहार चाैक, मेमकाे माेड़ व विनाेद नगर में बेरिकेडिंग रहेगी.

बैंक माेड : झरिया पुल के पास बेरिकेडिंग के अलावे बिरसा चाैक, पंजाब नेशनल बैंक, हावड़ा माेटर, जाेड़ाफाटक और मटकुरिया चेकपाेस्ट पर बेरिकेडिंग और ड्रापगेट की व्यवस्था रहेगी.

धनसार थाना : धनसार चाैक और नई दिल्ली माेड़ पर ड्रापगेट और बेरिकेडिंग रहेगी.

भूली : बी ब्लॉक, बुधनी हटिया, सी ब्लॉक, झारखंड माेड़ से भूली आने वाले रास्ते पर ड्रापगेट और बेरिकेडिंग रहेगी. आरा माेड़ से झारखंड माेड़ तक जाने वाली सड़क पर शाम 5 बजे से सुबह के 3 बजे तक गाड़ियाें नहीं चलेगी.

केंदुआडीह थाना : केंदुआडीह बाजार का पूर्व माेड़ और पुराना थाना माेड़ पर ड्रापगेट और बेरिकेडिंग, केंदुआडीह दुर्गा मंदिर खैरा राेड, लहरा मंदिर, केंदुआ बाजार और केंदुआडीह थाना के पास बेरिकेडिंग रहेगी.

झरिया थाना : इंद्रा चाैक, झरिया थाना, कतरास माेड़, लाेदना माेड़, बाटा माेड़ और झरिया थाना माेड़ में ड्रापगेट और बेरिकेडिंग होगी.


शहर में काेलाकुसमा से स्टील गेट, मनईटांड़ गाेल बिल्डिंग से प्रसाद साव पूजा पंडाल और पुराना बाजार टेलीफाेन एक्सचेंज राेड से पानी टंकी-हावड़ा माेटर तक नाे-इंट्री रहेगी.