सदर अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने की कवायद तेज

धनबाद :   सदर अस्पताल के मरीजों को इमरजेंसी में ब्लड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यहां ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है. दो यूनिट लगायी जा रही है, जिसमें सभी ग्रुपों का ब्लड रखा जाएगा. आपात स्थिति में उसका लाभ मरीजों को मिलेगा. एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक इसका मदर ब्लड बैंक होगा, जहां से उसे ब्लड मिलेगा. बता दें कि सदर अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग शुरू कर दिया गया है. प्रसव के दौरान कई बार गर्भवती को ब्लड की जरूरत होती है. साथ ही इमरजेंसी में शुरू कर दिया गया. यहां भी दुर्घटना के शिकार लोगों को तत्काल ब्लड की जरूरत पड़ेगी. इसको देखते हुए ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने की दिशा में पहल हो रही है, ताकि ब्लड की कमी के कारण मरीज को नुकसान नहीं पहुंचे.