पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि मनाई गई

रिपोर्ट- बंटी झा

चिरकुंडा/मैथन:- मैथन कार्यालय में मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मनित अटल बिहारी वाजपेई  की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर अटल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. श्रधांजलि सभा में विशेष रूप से उपस्थित चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी  ने अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का आग्रह किया. इस अवसर पर मैथन मंडल के सभी पदाधिकारी एवं मंच मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे. मैथन मंडल सदस्यता प्रभारी धनबाद जिला अनुसूचित मोर्चा  के जिला सदस्यता प्रभारी उपस्थित थे.  

वहीं चिरकुंडा नगर परिषद स्थित हाउसिंग कॉलोनी वार्ड संख्या 11 में भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई. सभा की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई. सभा में उपस्थित सभी गणमान्य ने अटल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उहें श्रधांजलि दी. समाजिक कार्य में काम करने के लिये मंजू अग्रवाल,जुबेर खान,बृजेन्द्र यादव, मनोज यादव,शम्भू शरण सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मनित किया गया. सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अपने जीवन में संयमित,अनुषाषित एवं मर्यादित पुरुष थे. सामाजिक सेवा की  प्रेरणा कोई लालच से नहीं आती वह तो निस्वार्थ होती है. अटल जी ने अपना जीवन देश हित के लिये जिया. सभा का संचालन जे. पी. सिंह ने किया.   श्रधांजलि सभा में चिनप अध्यक्ष डब्लू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,जीप अध्यक्ष रॉबिन गोराई,अनीता गोराई,मन्नु तिवारी,अखिलेश तिवारी,इरफान अहमद खान,पवन कुमार शर्मा, कृष्णलाल रुंगटा,मंजू अग्रवाल,सुरेश सिंह,पप्पू सिंह,अभिमन्यु कुमार, विक्की सिंह,बप्पी सेनगुप्ता,जगन्नाथ सिंह, संजय गुप्ता,राज मिश्रा,योगनाथ गोस्वामी,अर्पित चौरसिया,बंटी ओझा,उज्जवल मिश्रा,सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.