गोमो : रेलवे में उड़ रही स्वच्छता अभियान की धज्जियां, अधिकारी कहते है थोड़ा बेसी होते रहता है

गोमो : एक ओर जहां केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर पूरे भारत में अभियान चलाया जा रहा है तथा गांधी जयंती के मौके पर पूरे रेलनगरी गोमो में स्वच्छ भारत को लेकर रेल अधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता है वहीं दूसरी ओर इसके विपरीत गोमो बरवाडीह सवारी गाड़ी और बीएनआर ट्रेन को बिना सफाई के गंदगी के बीच ट्रेन को खुलवा दिया गया. मामला गोमो स्टेशन का है.

ट्रेन के सभी डिब्बो और बाथरूम में चारो ओर काफी मात्रा बादाम,फल का छिलका और अन्य गंदगी का भरमार था. यात्री उसी गंदगी के बीच यात्रा करने पर विवश दिखे. ट्रेन में गंदगी को लेकर यात्रियों ने रेलवे के प्रति काफी नाराजगी जताई.

रेलवे द्वारा सफाई कार्य का जिम्मा डायनेमिक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी को दिया गया है. लेकिन इसके बाद भी ट्रेन की साफ सफाई न होना कई सवालों को जन्म देता है.

वहीं इस मामले में कैरेज एंड वैगन के फोरमैन एस घोष ने कहा की छोड़ दीजिए कम बेसी होते रहता है.

Web Title : GOMOH : THE CLEANLINESS DRIVE IN THE RAILWAYS, SAYS OFFICIALS, IS A BIT DAFA.

Post Tags:

Gomoh News