तोपचांची में दसवीं झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को गोमो चेंबर ऑफ कॉमर्स ने धनराशि से किया सम्मानित

गोमो : 10 वी झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को टीम इंडिया के प्रो कबड्डी स्टार टीम इंडिया के कप्तान दीपक निवास हुड्डा की गरिमामयी उपस्थिति में फाईनल खेल के साथ संपन्न हुआ.

इस दौरान मंच पर मंच पर टुण्डी विधायक मथुरा महतो, उपविकास आयुक्त दिनेश चन्द्र दास,  एसडीओ सुरेन्द्र कुमार राष्ट्रपति के हाथो सम्मानित द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित ब्रजभुषण मोहंती  खिलाडियों की उत्साह वर्धन के लिए मौजूद थे.

फाईनल मैच बलकों में बोकारो एवं गिरिडीह तथा बालिकाओं का  गुमला एवं बोकारो के बीच हजारो दर्शकों की मौजूदगी में  शानदार मुकाबला के साथ रोमांचकारी खेल खेला गया.

प्रतियोगिता में बोकारो के बालक की टीम ने 49-21 से जीत का सेहरा अपने सर बांधा तो गुमला बालिका वर्ग की टीम ने 29-07  से शानदार जीत दर्ज कर विजय पताका फहराया.

विजय प्रतिभागियों को मंचासीन अधिकारियों के द्वारा पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस दौरान गोमो के चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा विजेता टीम को पांच हजार एक सौ रुपये और उपविजेता टीम को एक्कीस सौ रुपये से सम्मानित किया गया.

इस दौरान मौके पर इस क्षण के गवाह बने तोपचांची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी किष्टो कुमार बेसरा,  अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, तोपचाँची थाना प्रभारी सुरेश मुण्डा, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, प्रमुख सरिता देवी, जीप सदस्य हिरामन नायक, महेन्द्र महतो, गोमो चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उमेश सिंह,सचिव रूपेश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव विपिन कुमार सिंह संयोजक गोपाल ठाकुर, जिला कबड्डी संघ सचिव मदन राय, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, शोभन बनर्जी आदि मौजूद रहें. इस दौरान गोमो, तोपचांची सहित आसपास के कई गांव से हजारो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.

Web Title : GOMOH CHAMBER OF COMMERCE FELICITATES WINNING TEAM IN 10TH JHARKHAND STATE SUB JUNIOR KABADDI TOURNAMENT AT ARTILLERY

Post Tags:

Gomoh news