अवैध रूप से कब्जेदारों से मुक्त होगा मामरकुदर स्थित सरकारी तालाब, होगी करवाई।

रिपोर्ट (मुकेश कुमार) बोकारो जिले के चास प्रखंड अंतर्गत मामरकुदर मोड़ स्थित सरकारी तालाब को जबरन भू माफिया द्वारा कब्जा जमाने से सबंधित खबरे पब्लिश होने के बाद अधिकारी हरकत में आएं है मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा जमाने वालों पर अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है. वोही कब्जेदारों पर नियमसंगत कारवाई करने की बाते बताई गई है. आपको बता दें पिछले दिनों चास मामरकुदर मोड़ स्थित सरकारी तालाब को भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा जमाने से सबंधित खबरें सिटी लाइव पर प्रमुखता से पब्लिश करने के बाद एक बार फिर न्यूज का बड़ा असर देखने को मिला है. इस तालाब पर कब्जा जमाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए थे. जिसमें विवाद इतना गहराया की दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामला दर्ज कराया गया है. मामला चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. तालाब का एरिया 3. 94 एकड़ है. जिसका मौजा नंबर : 92, खाता नंबर 110, प्लाट नं. 450, 451, 452 जिसमें दो पक्षों द्वारा कब्जा जमाने को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा था.