नावाडीह में निकाली भव्य कलश यात्रा

धनबाद : नावाडीह पंचायत अंतर्गत भव्य कलश यात्रा निकाला गया इसमें नावाडीह एवं आसपास के पंचायत तथा क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग जल कलश यात्रा में भाग लिया नावाडीह में नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्रांगण से सेंड सेवियर्स कॉलोनी होते हुए भट्टा बस्ती तक फिर वहां से चल उठाते हुए पुनः हनुमान मंदिर प्रांगण में करीब 3:30 से 4 किलोमीटर श्रद्धालु चलकर कलश यात्रा पूरा किए कलश यात्रा में मुख्य जजमान देव आशीष पाल एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती प्रियंका पाल, सपन दत्ता, नावाडीह पंचायत की मुखिया शिखा दत्ता, विमान पाल एवं पंचायत समिति सदस्य श्रीमती स्नेहलता पाल मुख्य रूप से मुख्य जजमान के रूप से उपस्थित हुए.

नवाबी के इस यज्ञ कार्यक्रम के अध्यक्ष बादल दत्ता, सुमन पाल, सुशांत पाल, शंकर दत्ता, गुरु गोपी, अनिल मंडल, विजय मंडल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए. शाम को प्रवचन कर्ता बनारस से चलकर आई मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी जी का भव्य भव्य प्रवचन एवं संगीत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिसमें श्रीमती शालिनी त्रिपाठी जी ने राम नवमी के अवसर पर विशेष रूप से अपनी वक्तव्य रखा कथा उन्होंने कहा की माता ही धरा की लोक कल्याण की जननी होती है इस पर विशेष रूप से श्रीमती श्रीमती शालिनी त्रिपाठी जी ने चर्चा की एवं उनके संगीतमय वातावरण से प्रफुल्लित हुए.