एनडीए की सरकार बनी तो असंगठित मजदूरों व पिछड़ो को मिलेगा सम्मान : चरण केवट

कतरास : चन्दौर पहाड़ी सहित अन्य क्षेत्र के असंगठित मजदूरो के समक्ष भुखमरी व बंद लोडिंग कार्य चालू करवाने की दिशा में पहल करने ही मुख्य उद्देश्य होगा गिरिडीह के भावी सांसद का उक्त बातें फिशरीज संघ के प्रदेश अध्यक्ष चरण केवट ने शनिवार को तेतुलमारी के चन्दौर पहाड़ी एवं करमु धौड़ा में जनसंपर्क व बैठक के दौरान कही.  

रामगढ़ के डिप्टी मेयर मनोज कुमार महतो ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को हक़ अधिकार दिलाने के लिये प्रयास करना ही प्राथमिकता होगी. सभी लीग गिरीडीह के एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के जीत दिलाने के लिये जनसंपर्क व बैठकों के दौरान मतदाताओं से कही.

चरण केवट ने कहा असंगठित मजदूरो व मल्लाहों के हक दिलाना हमारी प्राथमिकता है. असंगठित मजदूर व मल्लाहों को संबोधित करते हुये जनसंपर्क सह बैठक के दौरान कही.   दर्जनाधिक युवक आजसू की सदस्यता ग्रहण की. चन्दौर पहाड़ी, करमु धौड़ा, केंटीन व अन्य इलाकों में जनसंपर्क किया.

मौके पर रामगढ़ के डिप्टी मेयर मनोज महतो, प्रदेश अध्यक्ष फिशरीज संघ चरण केवट, शंकर मल्लाह, करमु मल्लाह, अजय निषाद, पूर्व मुखिया नरेश महतो, विधयाक प्रतिनिधि अशोक चौहान, अनिल मल्लाह, धर्मेन्द्र मल्लाह, बचु केवट, मनोज निषाद, सपना सिंह, राजेन्द्र निषाद, राम अयोध्या निषाद, जितेंद्र निषाद, पिंटू कुमार, मनोज निषाद, बंगाली मल्लाह, दुर्गेश शर्मा, संतोष चौहान, महेश निषाद, राजेश बेलदार, बिलास निषाद, कृष्णा निषाद, अर्जुन निषाद, दीपक निषाद, अरविंद मल्लाह, अशोक निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.