बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल, धनबाद इकाई ने किया विरोध प्रदर्शन

धनबाद. केन्द्रीय श्रमिक संगठन के आहवान पर आज पूरे देश में श्रमिक संगठनों ने विरोध दिवस मनाया. इस अवसर पर बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल, धनबाद इकाई द्वारा धनबाद के भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी शाखाओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते भोजन अवकाश के समय विरोध प्रदर्शन किया गया.  

संघ के संयुक्त सचिव नीरज कुमार एवं हेमंत मिश्रा ने बताया कि मजदूरों के काम के घंटे की 8 से 12 घंटे करने, कोयला खदान, एवं अन्य खनिज खदान का निजीकरण, बिजली वितरण का निजीकरण, हवाई अड्डा की नीलामी, रक्षा उत्पादों में इफडीआई 74 प्रतिशत करने एवं कोरोना संकट के बहाने संवेदनशील, सार्वजनिक उपक्रम जैसे रक्षा, परमाणु, अंतरीक्ष अनुसंधान के निजीकरण करने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.  

इस कार्यक्रम में हेमंत मिश्रा, नीरज कुमार, सुरेश कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार, के ऐन सिंह, जोगेश्वर राम, बीरेंद्र बराट, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, अमरनाथ, देवाशीष चौधरी आदि उपसथित थे.