11 वें वेतन समझौता लागू करने की मांग को लेकर जमसं ने सभी कोलियरी कार्यालयों के समक्ष किया प्रदर्शन

धनबाद: जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम के निर्देश पर  गोविंदपुर महाप्रबंधक कार्यालय, कतरास क्षेत्रीय कार्यालय, सिजुआ क्षेत्र के कनकनी, बांसजोड़ा, लोयाबाद कोलियरी, ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय एवं महेशपुर कोलियरी, बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर एक दिवसीय धरना दिया गया. गोविंदपुर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 11 को जल्द लागू करने की मांग की. धरना प्रदर्शन के बाद मजदूर नेताओं ने अपर महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी को ज्ञापन सौंपा. धरना में मुख्य रूप से गोविंदपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष मंटु कुमार यादव, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय राम, क्षेत्रीय सचिव नन्द किशोर सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनील हरि, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जय नारायण सिंह, गोविंदपुर क्षेत्रीय शाखा अध्यक्ष अशोक सिंह, गोविन्दपुर क्षेत्रीय शाखा सह सचिव पंकज गुप्ता, महेशपुर के शाखा सचिव संजय गोप आदि उपस्थित थे. लोयाबाद: कनकनी कोलियरी में जनता मजदूर संघ नेता मुन्ना यादव ने कहा कि प्रबंधन वेजबोर्ड पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो अगला आंदोलन बीसीसीएल के सभी एरिया कार्यालयों का घेराव एवं प्रदर्शन कर किया जाएगा. प्रदर्शन में मुन्ना यादव, विजय यादव, जयप्रकाश पांडे, राजेन्द्र प्रसाद आदि शामिल थे. सिजुआ: कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के बाद धरना में केंद्रीय सचिव सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि प्रबंधन की गलत रवैये के कारण मजदूर शोषित हो रहे हैं. प्रदर्शन के बाद संघ के एक प्रतिनिधिमंडल कतरास जीएम को ज्ञापन सौंपा. मौके पर क्षेत्रीय सचिव हरेन्द्र सिंह, अमलेश सिंह, सुरेंद्र राम, शिवशंकर चौहान, यशवंत सिंह, जगदीश रजक, मुन्ना बैठा, अनवर अंसारी, शंकर मंडल, सत्येन्द्र यादव, द्वारिका प्रसाद, महेंद्र सिंह, धनेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र दुबे आदि शामिल थे. बाघमारा: ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय एवं महेशपुर कोलियरी के समक्ष धरना को संबोधित करते हुए संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह बीसीसीएल सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल मिश्रा ने कहा कि कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया की मिलीभगत व एक साजिश के तहत 11 वें वेतन समझौते को लागु नहीं किया जा रहा है, ताकि मजदूरों को इस समझौते से होने वाले फायदे को आउटसोर्सिंग कंपनी को दिया जा सकें. मौके पर इंद्रासन यादव, कृष्णा राउत, ब्रज मोहन पाण्डेय, विजय नोनिया, उत्तम कुमार सिंह, संजय गोप, श्याम राज पासी, अखिलेश चौहान, सूर्य बली साहू आदि शामिल थे. बरोरा: बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व केंद्रीय उपाध्यक्ष सह केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य गोपाल मिश्रा ने किया. धरना प्रदर्शन में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव मंगल हेम्ब्रम, सूरज बली, गणेश सिंह, काजल चौबे, चंद्रदेव मिश्रा, बलराम पांडे, अमित कुमार, लाल बहादुर किस्कू, विधा सागर, राजू गोप, गया बेलदार, सोनू सिंह, सुभाष ठाकुर, सुधांशु शेखर, महेश श्रीवास्तव, मथुरा पासवान, डालचंद महतो, प्रताप सिंह, नारायण रवानी, विष्णु कुमार, धर्मचंद देशवाली, इंदर रवानी, राजेश कुमार गुप्ता, विनोद बाउरी, सुमन कुमार पांडे आदि शामिल थे.