बदतर बिजली व्यवस्था पर झावियुमो ने जुलूस निकाल कर जताया विरोध

धनबाद : झारखंड विकास युवा मोर्चा(प्र) के बैनर तले ज़िले के बदतर बिजली ब्यवस्था के विरोध में महाप्रबंधक (बिद्युत),धनबाद कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन के पूर्व गोल्फ ग्राउंड धनबाद से कंबाइंड बिल्डिंग भाया कला भवन एक जुलूस निकाला गया.

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित झाविमो कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए धनबाद ज़िले में 24 घंटा बिजली आपूर्ति की मांग की.

प्रदर्शन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए झाविमो केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद ने कहा कि ज़िले में बिजली की आपूर्ति बद से बदतर है.

सरकार बिजली देने में पूरी तरह से विफल है. लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि धनबाद डी. वी. सी. कमांड एरिया में पड़ता है और सरकार की जिम्मेवारी है कि धनबाद ज़िले को DVC के माध्यम से पर्याप्त बिजली उपलब्ध करावे जो सरकार नही कर पाई.

दूसरी और  पिछले 5 वर्ष में कांड्रा पावर स्टेशन को सेंट्रल ग्रिड से नही जोड़ पायी. उल्टा सरकार और उनके प्रतिनिधियों द्वारा लगातार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है.

जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस आंदोलन से यदि कोई सुधार नही होता है तो जिले के तमाम बिजली कार्यालयों में एक महीने के बाद तालाबंदी की जाएगी.

झाविमो युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप चौधरी नेअक्रोश भरे शब्दों में कहा कि बिजली विभाग झाविमो को हल्के में न ले. यदि बात नही मानी गयी तो ईंट से ईंट बजा देंगे.

बिजली GM कार्यालय में प्रदर्शनकारियों के पहुंचने पर कोई भी पदाधिकारी वंहा नही थे जबकि SDM धनबाद को पूर्व सूचना देकर वंहा प्रदर्शन किया जा रहा था.

बाद में कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार और कनीय अभियंता आफताब आलम पहुंचे, जिससे झाविमो नेताओं ने वार्ता करने से इनकार कर दिया.

बाद में दोनो पक्षों में सहमति बनी की 1 जुलाई, 2019 तक महाप्रबंधक के साथ वार्ता नहीं होती है, तो उसी दिन से झाविमो GM कार्यालय में तालाबंदी कर झाविमो कार्यकर्ता  धरने पर बैठ जाएंगें.

इस दौरान योगेंद्र यादव, फातिमा अंसारी, प्रदीप रवानी, मुन्ना खान, फिरोज दत्ता, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, बबली दास, बिनोद पासवान, मुनीलाल राम, कलाम खान, सलीम खान, कन्हैया पांडेय, अरुण राजवंशी,अमित चौहान, गोपाल यादव, आजाद मंडल, फेनी यादव, सपन पंडित, प्रेम सोरेन, अरुण हेम्ब्रम, बिपिन चुधारी, मनोज टुडू, जाबिर अंसारी, बिनोद कर्मकार, छोटेलाल किस्कू, अभय महाराज, अजय मुर्मू, उत्तम मंडल, नुनूलाल दास, सुनील बाउरी, मंटू दास, कासिम अंसारी, मनोज सिंह,अमित वर्मा,दीपक साव, लखपति सिंह, बंटी राय, गोपाल चौबे, शिवशंकर दास आदि मौजूद थे.