झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट ने 21 बच्चों को दिया वस्त्र

धनबाद : झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट (NGO) द्वारा सोने की चिड़िया फाउंडेशन,मुम्बई के सहयोग से जीवन संस्था बस्ताकोला में 21 जरूरत मंद बच्चों को नये वस्त्र दिया गया. झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि ट्रस्ट वैसे जरूरत मंद बच्चों को नया वस्त्र दे रही है,जो आर्थिक कमजोरी के कारण नया वस्त्र नही पहन पाते है, हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान हो, अभी तक 200 जरूरत मंद बच्चों को नया वस्त्र दिया गया है.

भाजपा के वरीय नेता शैलेश सिंह ने कहा कि वास्तव में ट्रस्ट वैसे बच्चों के जीवन संवारने  का काम कर रही है,जिस बच्चा का कोई नही है, बच्चे का पहला अधिकार मुस्कान है,बच्चों में मुस्कान लाना हम सभी का दायित्व बनता है. मोके पर डॉ सुनील सिंह, प्रियंका रानी, गणेश गौरव आदि उपस्थित थे.

Web Title : JHARKHAND RURAL DEVELOPMENT TRUST GAVE CLOTHES TO 21 CHILDREN