झामुमो लगातार मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करता आया : अशोक मंडल

रिपोर्ट- बंटी झा

चिरकुंडा :- झामुमो ने चिरकुंडा अग्रेषण भवन में सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और कार्यकर्ता को कई निर्देश भी दिए गऐ. साथ ही पत्रकारों से वार्ता करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक मंडल ने बताया कि राज्य में किसी प्रकार की अब कोई गठबंधन की बात नहीं हो रही है. माननीय हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया कि हमारा गठबंधन हो चुका है और किसी पार्टी या किसी दल के साथ अब गठबंधन की कोई संभावना नहीं है. मंडल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में पांच वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही लेकिन निरसा विधानसभा में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ यहां पानी बिजली एवं मूलभूत समस्याओं को लेकर हमेशा झारखंड मुक्ति मोर्चा संघर्ष करता आया है. जबकि केंद्र और राज्य में दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन निरसा अभी निराश है.