कालूबथान पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी पर लगाया ब्रेक, छापेमारी कर किया साइकल स्कूटर व कोयला जब्त, कई के ऊपर प्राथमिकी दर्ज

कालूबथान: कालूबथान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइकल व स्कूटर से हो रहे अवैध कोयला तस्करी पर लगाया ब्रेक. कलियासोल के पोरभाल घाट में छापेमारी कर लगभग 2टन कोयला जब्त किया.

कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि अवैध कोयला तस्करी पुलिस कतई बर्दस्त नही करेगी. अवैध कोयला उठाव पर छापेमारी अभियान आगे जारी रहेगी.

गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में साइकल व स्कूटर से कोयला  अवैध तस्करी का कारोबार हो रहा था.  

इसी कड़ी में छापेमारी की गई है. जिसमे 10 साइकल और 2 वेशपा स्कूटर साथ 2टन कोयला को जब्त किया गया है.

मौके लोगों का चिन्हित कर लिया गया है. आठ से दश लोगो के ऊपर एफआईआर दर्ज की गयी है.

जिसमे कार्तिक राय, पुनु राय,जजघर राय,धीरे राय,संतोष राय,संतोष मंडल,मिठू मंडल ये सभी प्रभाल था आखद्वरा निवासी है.

उक्त मौके पर ओपी प्रभारी प्रदीप राणा साथ कालूबथान ओपी के दल बल मौजूद थे.