झरिया राजघराने की बहु माधुरी सिंह टीएमसी एवं सपा से मिराज खान सहित 11 ने भरा नामांकन पत्र

धनबाद : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंगलवार को नामांकन को अंतिम दिन 11 उम्मीदवारों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन करने वालों में  मेघनाथ रवानी (बहुजन समाज पार्टी), श्रीमती माधुरी सिंह (ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस), कार्तिक महतो (शिवसेना), मेराज खान (समाजवादी पार्टी) तथा निर्दलीय उम्मीदवार मनीष सिंह, राम प्रसाद सिंह, फैसल खान, द्वारका प्रसाद कुशवाहा, रविशंकर मिश्रा, सुरेश चंद्र माहाथा तथा विष्णु महतो ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

मंगलवार के 11 नामांकन के साथ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए धनबाद से कुल 28 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 24 अप्रैल को पूर्वाहन 11:00 बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी.  

26 अप्रैल 2019 को अपराह्न 3:00 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे तथा उसी दिन 3:30 बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. नामांकन प्रक्रिया के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राकेश कुमार दुबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडे व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.