लिंचिंग व हिंसा मुक्त भारत यात्रा पंहुची तोपचांची

तोपचांची : लिंचिंग व हिंसा मुक्त भारत यात्रा तोपचाँची पहुँची. तोपचाँची में सभी यात्रियों ने सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजली दी. इस अवसर पर तोपचाँची समाजसेवी गुरजीत सिंह काजु, प्रखण्ड प्रमुख सरिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कांत मेहता, अमजद खान, बैजनाथ महतो, सहित दर्जनों लोगो ने जत्था मे शामिल सभी सदस्यों को फुल माला पहनाकर  स्वागत किया.  

19 अक्तूबर को राजघाट नई दिल्ली भाया मजार ए मौलाना आजाद से शुरू हुई यह सद्भावना यात्रा 14 नवम्बर को हैदरी बिल्डिंग कोलकाता मे समाप्त होगी.

26 दिनो की यह  1700 किलोमीटर की यात्रा में फैसल खान, नरेश चन्द्र सिंह, जावेद मलिक,मो चाँद, कार्तिक अरोरा, मो शोएब, अरमान खान, और मनीष बंसल कुल आठ सदस्य शामिल है जो लिंचिंग और हिंसा मुक्त भारत निर्माण का संदेश लोगो को देते हुए चल रहें हैं.  

जत्था मे शामिल फैसल खान ने बताया कि यात्रा का मुख्य संदेश सभी धर्मों के लोगो को साथ रहने की सीख देनी है तभी भारत प्रगि के पथ पर अग्रसर होगा.  

उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर हिंसा और लिंचिंग जैसे पाप को रोके और धर्म के मुल संदेश प्रेम, करूणा,त्याग, सहिष्णुता और समर्पण को फैलाकर अपनी आत्मा के तरफ लौटें.