विधायक राज सिन्हा ने किया छठ व्रतियों के बीच साड़ी का किया वितरण

धनबाद : भारतीय जनता पार्टी के विधायक राज सिन्हा ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर क्षेत्रों में छठ व्रती महिलाओं के बीच साड़ी वितरण का कार्यक्रम किया. मौके पर विधायक राज सिन्हा ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष धनबाद विधानसभा क्षेत्र में छठ व्रती माता बहनों के बीच साड़ी वितरण का कार्यक्रम करते आए हैं. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साड़ी वितरण का कार्यक्रम किया.

वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में विधायक ने बताया कि झामुमो की झारखंड सरकार छठ व्रतियों के लिए तुगलकी फरमान जारी किया था. जो झारखंड में एक जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा था. जिसके खिलाफ भाजपा और झारखंडवासियों ने एक जन आंदोलन शुरू किया.

जिसके उपरांत झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा और तालाब-नदी के घाटों पर छठ पर्व को मनाने की अनुमति जारी की. सरकार ऐसे तुगलकी फरमान जारी करने से बचें. जिससे कि आम जनता के आस्था पर किसी प्रकार की चोट नहीं हो सके.