कॉ० शहीद गुरुदास चटर्जी को मासस ने नम आंखों से किया उन्हें याद, भावभीनी दी श्रधांजलि

निरसा(बंटी झा) :एग्यारकुण्ड प्रखंड के पंचमोहली पंचायत स्थित छाताडंगाल में बुधवार को कॉमरेड शहीद गुरुदास चटर्जी का शहादत दिवस मनाया गया.   कार्यक्रम की शुरुआत में मासस का झंत्तोलन किया गया और  2मिनट का मौन रखा गया. बाद मासस के कार्यकर्ताओं ने गुरुदास चटर्जी के तस्वीर पर पुष्पर्पित कर पूरे मासस परिवार नम आँखों से उन्हें याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने कॉमरेड गुरुदास चटर्जी अमर रहे के नारे लगाए. जिसके बाद वक्ताओं ने कहा कॉमरेड गुरुदास चटर्जी किसी पार्टी के लिए विशेष नेता नही थे. वे सभी के बीच में रहते थे. उनका राजनीति और लोकप्रियता लोगों को रास नहीं आई और कॉमरेड का निर्मम हत्या कर दिया गया.

 उन्होंने कहा शहीद गुरुदास चटर्जी को 14 अप्रैल सन्न 2000 को माफिया वर्ग ने एक साजिश के तहत तत्कालीन निरसा विधायक गुरदास चटर्जी को देवली के समीप एनएच-2 पर धनबाद से निरसा लौटने के दौरान उनकी निर्मम हत्या कर दी थी. हत्यारों ने नहीं समझा था कि, हत्या व्यक्ति की होती है विचार कि नहीं.

इस मौके पर संतोष मिश्रा,नागेन राय,धर्मराज यादव,मनोरंजन मलिक,दसरथ यादव

,हिमांशु दे,रमेश वर्मा,मानिक पांडे,अमर पांडे,फैयाज आलम,मनोज यादव,सलेंदर यादव,भोला बाउरी,उमेश शर्मा,विजय प्रसाद,सनोज रविदास,अजय रविदास

सुभाष रविदास,गौतम सिंह,प्रथम राय,राजा बिट,परितोष लाला,सुनील राय,संजय दा,गोपाल मुखर्जी,राणा सेन,संदीप चंद्रवंशी, राजेश केवड़ा,रुपा गोप,राजीव प्रसाद

के साथ दर्जनों मासस कार्यकर्ता उपस्थित थे.