उर्वरक मंत्रालय ने शुध ली सिन्दरी भी एस एस कर्मियों की

सिंदरी ( सतीश मिश्रा ) : उर्वरक मंत्रालय (भारत सरकार) ने ऑल इंडिया भी. एस. एस. एम्पलाइज एसोसिएशन को आगामी 17जून को शास्त्री भवन न ई दिल्ली  की बैठक में आमंत्रित किया है. जिसमें वी. एस. एस. कर्मियों  की समस्याओ और मांगो पर चर्चा होगी. उक्त जानकारी एसोसिएशन के आल इंडिया अध्यक्ष सेवा सिंह ने शनिवार को दी.

उन्होंने बताया कि 1992-1997 तक का वेतन पुनरीक्षण, वी एस एस कर्मियों के आवासों को लम्बा लीज पर आबंटित करने, वी. एस. एस. कर्मियों  की विधवाओं के नाम पर लीज हस्तान्तरित करने, हिन्दुस्तान  उर्वरक रसायन लिमिटेड हर्ल सिंदरी, गोरखपुर, आर एफ सी एल रमाकुंडम,तालचर मे प्राथमिकता के आधार पर वी एस एस कर्मियों के एक वार्ड को नियोजन देने सहित अन्य मांगो पर चर्चा होगी.  

उन्होंने बताया कि  इस बैठक में एफ. सी. आई. की इकाई रामागुंडम, सिंदरी, तालचर, गोरखपुर एवं लखनऊ मार्केटिंग डिविजन के प्रतिनिधि भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि कि दिल्ली प्रवास के दौरान पेंशन( ई पी एफ95) को लेकर श्रम व नियोजन मंत्री से मिला जाएगा.

  इसकी पुरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि श्रम न्यायालय केंद्रीय द्वारा तीन अचिकाकर्ता सर्व के. पी. सिंह, राम जी साह एवं विनोद कुमार सिन्हा को ट्रेनिंग पिरीयड के दौरान विलम्ब से किये गए  ग्रेच्यूटी भुगतान की राशि का इंट्रेस्ट देने का आदेश प्राप्त हुआ है.   

इसकी सूचना  एफ सी आइ सिंदरी के युनिट प्रभारी देव दास अधिकारी  को मिल गया बैठक में एसोसिएशन के श्री आर. सी. प्रसाद, निर्मल कुमार सिंह, आदित्यनाथ चौधरी, उमाशंकर सिंह, दरोगा सिंह, आनंदी प्रसाद, केपी सिंह, सुनील कुमार सिंहा, मोरगन क्लिप्स, जेएम सिंह आदि उपस्थित थे.