बिजली पानी की समस्या को लेकर विधायक धरना पर बैठे, सीओ और पुलिस मौके पर पंहुचे पर जारी रहा धरना

धनबाद : भारतीय जनता पार्टी के विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर शहर में व्याप्त पानी बिजली संकट को दूर करने के लिए एक दिवसीय धरना दिया. लॉक डाउन में विधायक के धरना की खबर सुन धनबद पुलिस और सीओ धनबाद भी वंहा पंहुचे और धरना से उठने का आग्रह किया. लेकिन विधायक नही माने.

विधायक ने कहा कि उन्होने धरना के लिए एसडीओ से लिखित और मौखिक रूप से परमिशन लिया है. दूसरी तरफ पुलिस इस बात से इंकार कर रही थी. विधायक ने बताया जिले में पानी-बिजली की स्थिति बदतर हो गई है. जिससे जिले के आम लोग त्राहिमाम कर रहे है. बीजेपी की पिछली सरकार ने कई ग्रिड बनवाये, पानी के लिए भी सारे कार्य पूरे कर दिए गए थे लेकिन नई जेएमएम की सरकार को जनता की सुविधा से कोई मतलब नही है.  

विधायक राज सिन्हा ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार तुगलकी फरमान जारी किए हुए है. जनता की समस्याओं को लेकर जब वह सरकार और संबंधित विभागों का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं. ऐसे में उन्हें तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है. यही स्थिति रही तो झारखंड में यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चल सकेगी.