नवरात्र के सातवें दिन माँ कालरात्रि की होगी पूजा

वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा.

वरधनमूर्धधना कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी..


रिपोर्ट- बंटी झा

कुमारधुबी :-आज नवरात्र के सातवें दिन माँ कालरात्रि की होगी पूजा. आज माँ कालरात्रि की आराधना की जाती है. मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है. मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं. इसी कारण इनका एक नाम शुभंकरी भी है. उनके साक्षात्कार से मिलने वाले पुण्य का वह भागी हो जाता है. दानव, दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं. ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं. नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की अराधना की जाती है. इस दिन साधक का मन सहस्त्रार चक्र में होता है. मां के इस स्वरूप को अपने हृदय में अवस्थित कर साधक को एकनिष्ठ भाव से उनकी अराधना करनी चाहिए.