नप चिरकुंडा का बोर्ड बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुआ सम्पन्न, साफ सफाई को ले कई मुख्य बिन्दुओ पर हुई चर्चा

निरसा(बंटी झा) : चिरकुंडा नगर परिषद में मासिक बोर्ड बैठक शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न हुआ.   बैठक में साफ-सफाई का मुद्दा छाया रहा बैठक की जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि साप्ताहिक सफाई अभियान के तहत सभी वार्डो में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. साप्ताहिक सफाई अभियान 13 तारिक तक सभी वार्डों में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान गया दिया गया है.   वहीं अवैध पानी कनेक्शन को लेकर विशेष चर्चा की गई. अनावश्यक रूप से क्षेत्र में लगे स्टैंड नल को बंद कराने के लिए बात रखी गयी. ईद पर्व को ले मस्जिदों व आसपास क्षेत्रों में साफ-सफाई हो, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी वार्ड पार्षदों को यह निर्देश दिया गया है कि अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर उसे तुरंत कोरोना जांच करवाएं साथ नप द्वारा आश्रय गृह में कोरेन्टीन सेंटर बनाया गया जहा प्रवासी मजदूरों को 7दिनों के लिए कोरेन्टीन में रखा जाए. नप के राजस्व के बढ़ना है जिसको लेकर पानी कनेक्शन को अधिक से अधिक बढ़ाया जाय. श्री निरंजन ने बताया कि पंचेत रोड लायकडीह  बैंक ऑफ इंडिया के समीप नगर परिषद का टोल टैक्स लगाया जाएगा ताकि भारी वाहनों से टोल काटा जाए जिसको लेकर कागज प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी जो कोरोना के कारण रुक गयी है जिसे जल्द से जल्द पारित करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. 18 से लेकर 45 वर्ष के लोगों को जो वैक्सीन लगेगा इसको लेकर वार्ड संख्या 16 स्थित  समुदायिक भवन को चिन्हित किया गया है जहा सभी को वैक्सीन लेना है.

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के बैठक में अध्यक्ष डब्लू बावरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, ईओ विकास राय, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, वार्ड पार्षद, परिषद के कर्मी मौजूद रहे.