निरसा पुलिस ने छापामारी कर 200 बोड़ी अबैध कोयला किया जप्त

रिपोर्ट, बी के सिंह

निरसा : गोपनीय सूचना के आधार पर निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने रविवार को निरसा थाना क्षेत्र के काटाबन के समीप स्थित झाड़ियों में छिपाकर रखे  200 बोड़ी अवैध उत्खनित कोयला  जप्त किया. बता दें कि कोयला चोरों द्वारा अबैध उत्खनित कोयले को   जंगल में इकट्ठा कर  आस पास के विभिन्न भट्ठों में खपाया जाता है. निरसा पुलिस ने उक्त कोयले को जप्त कर ईसीएल को सुपुर्द कर दिया . बता दें कि इन दिनों निरसा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है मगर कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही. पुलिस को चाहिये कि अबैध कोयला उत्तखन्न में लगे शातिर धंधेबाजों को चिन्हित कर करवाई करे वर्ना चूहा बिल्ली का यह खेल योंही चलता रहेगा. कोयला चोरों में पुलिस का बिल्कुल ही  ख़ौफ़ नही रह गया है जिसके कारण चोर अपना काम करता है पुलिस अपना.