निरसा प्रखंड, मुख्य मंत्री कृषि आशिर्बाद योजना के रजिस्ट्रेशन में प्रथम : सीओ निरसा

रिपोर्ट  -  बी के सिंह 

निरसा  :- पूरे धनबाद जिले में मुख्यमंत्री कृषि आशिर्बाद योजना के रजिस्ट्रेशन में प्रथम स्थान पर है. अन्य योजना का कार्य अन्य प्रखंडो की अपेक्षा प्रगति पर है. उक्त बातो की जानकारी अंचलाधिकारी एम एन मंसूरी ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी.   उन्होंने कहा कि  धनबाद जिले में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में  22088 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया जो  पूरे धनबाद जिला में निरसा प्रखंड प्रथम स्थान पर है.   इसके अलावे केंद्र द्वारा संचालित किसान मानधन योजना, जमीन सत्यापन योजना, श्रमिक मानधन योजना के अलावे जितने भी सरकारी योजनए चल रही है उसको समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य अंचल द्वारा किया जा रहा है.   निरसा प्रखंड लाभुकों को उचित एवं अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रथम स्थान पर है जिले में हुई बैठक में डीसी अमित कुमार ने इसके लिए निरसा प्रखंड को बधाई भी दी है जो अपने आप में एक उपलब्धि है.