निरसा अंचलाधिकारी ने केएसजीएम कॉलेज का किया दौरा, भवन में आपत्तिजनक सम्मान मिलने पर परीक्षार्थी होंगे निष्कासित

निरसा(बंटी झा) : जेपीएससी द्वारा 19 सितंबर कल रविवार को आयोजित होने वाली झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर अंचलाधिकारी ने अंतिम तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा को निर्धारित समय से शुरू और समाप्त कराए. क्वेश्चन पेपर के पैकेट को खोलते समय और परीक्षा के बाद सील करते समय उसकी वीडियोग्राफी कराए. किसी प्रकार की परेशानी होने पर दंडाधिकारी निसंकोच होकर डायरेक्ट उनको फोन करे. क्लास रूम में सीटिंग प्लान के अनुसार ही परीक्षार्थियों को बैठाए.  


परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी की अच्छे से जांच की जाएगी. किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी इत्यादि आपत्तिजनक सामान मिलने पर उसे अलग से रखने की व्यवस्था होगी. परीक्षा केंद्रों में सभी पर्यवेक्षक द्वारा आपत्तिजनक सामान नहीं लाने के बारे में लगातार अनाउंसमेंट किया जाएगा. इसके बाद भी यदि किसी परीक्षार्थी का पास से वैसा सामान बरामद होगा तो उसका किसी प्रकार का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा. उस परीक्षार्थी को तुरंत iनिष्कासित कर दिया जाएगा किसी प्रकार की अवस्था फैलने पर केंद्र अधीक्षक को जिम्मेवार ठहराया जाएगा एवं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी मौके पर अंचलाधिकारी प्रचार्य डॉ. आर. कुमार, सपन लाइक, वीरेंद्र बर्मा, अमरिंदर सिंह, उदय शंकर सिंह, सुधाकर मंडल, धीरज कुमार मिश्रा, बिल्टू पाल, विद्युत मंडल, विशेसवर मरांडी, चंचल दास, अमित मंडल, सहित अन्य मौजूद थे