मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक 

धनबाद : देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल  कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर धनबाद  कोर्ट परिसर में एक निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया गया.

मीडिया से बात करते हुए स्कूल के शिक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि आज देश के पहले शिक्षा मंत्री की जयंती है. इसी अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा यह नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई है ताकि उन बच्चों को भी पढ़ाई की ओर आकर्षित किया जाए जो शिक्षा की ज्योति से अब तक दूर हैं. आज भी कई नाबालिग बच्चे होटलों एवं ढाबों में काम कर रहे हैं घरों में घरेलू नौकर के रूप में काम कर रहे हैं उनके माता पिता को जागरूक करना भी इस कार्यक्रम का उद्द्देष्य है.