आउट सोरसिंग व ईसीएल प्रबन्धन की मनमानी नही चलेगी बेरोजगारों को नियोजन देना होगा :- अपर्णा

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा  :- ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा एवमं राजा कोलियरी में चल रहे आउट सोरसिंग के आसपास गाँव के विकास व बेरोजगारों को नियोजन के मुद्दे पर जनता मजदूर संघ के नेतृत्व में  संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्ब मंत्री अपर्णा सेन गुप्कत के नेतृत्व में बुधवार को  दिवशीय धरना प्रदर्शन किया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार मुगमा ईसीएल क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर जनता मजदूर संघ  7 सूत्री मांगों के समर्थन में  श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष जनता मजदूर संघ सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया.   राजा कोलियरी आउटसोर्सिंग एवं कापासारा आउटसोर्सिंग के आसपास के गॉव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराना मुख्य मांग थी, इसके अलावा खुदिया कोलियरी में पीने के पानी की व्यवस्था करना, मुगमा क्षेत्र के श्रमिक के मरनोपरांत उनके आश्रितों को मुगमा क्षेत्र में ही नियोजन दिया जाए, मुगमा क्षेत्र के सभी कोलियरी में पीने के पानी की व्यवस्था,क्वार्टर की मरम्मत,महिलाओं के लिए अलग से शौचालय का निर्माण, नाला की सफाई तथा मजदूरों के सुरक्षा संबंधित जूता टोपी की व्यवस्था करना मांग पत्र में शामिल थी, श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता ने धरना को संबोधित करते हुए कहा आउटसोर्सिंग प्रबंधक और ईसीएल प्रबंधक की मनमानी अब नहीं चलेगी, यहां के बेरोजगारो को रोजगार के लिए  अन्य राज्यों में जाना पड़े यह हम होने नहीं देंगे, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार का हक हम दिला कर रहेंगे, ये ईसीएल मैनेजमेंट कान खोल कर सुन ले,,धरना के चलते हुए ईसीएल प्रबंधक की ओर से श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता  कार्यकारी अध्यक्ष जनता मजदूर संघ जी को वार्ता के लिए आग्रह कर बुलाया गया, वार्ता के दौरान ईसीएल मुगम क्षेत्र के महाप्रबंधक सदानंद सुमन  ने कापासारा आउटसोर्सिंग एवं राजा कोलियरी आउटसोर्सिंग में बेरोजगारों को रोजगार की मांग का समर्थन करते हुये कहा कि उन्हें थोड़ा समय दे. अपर्णा सेनगुप्ता ने साफ साफ लफ्जो में कहा की 24 जुलाई तक का समय दिया जाता है. अगर 24 जुलाई को सकारात्मक पहल नहीं की गई तो उसके 1 दिन बाद 25 जुलाई को संपूर्ण मुगमा कोलियरी क्षेत्र ठप कर सेंट्रल पूल साइडिंग में धरना में बैठ जाएंगे इसकी सारी  जिम्मेवारी ईसीएल प्रबंधक की होगी. अन्य 6 मांगों पर सकारात्मक वार्ता हुई, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौतम सेनगुप्ता, पीएन राय, साफीर खान, प्रेमजीत  सिंह, दयामई उपाध्याय, अशोक कुमार मुखर्जी, अबू तालिफ, वरुण दत्ता, सुभाष पाल, फूलचंद कानून, निर्मल मोदी, सनातन हाड़ी, बद्री यादव, मुन्ना साहनी, बामापदो मोदक, सपन से सेनगुप्ता, असीम भट्टाचार्य, समरेश लाहा, शालिग्राम सिंह, दुर्गा चरण कर्मकार, मीनाक्षी राय, नीलू लायक, विपिन सिंह, मनीष सिंह, कंचल हलधार, प्रदीप सिंह, अमर सिंह, भोला चौधरी, देव नारायण यादव, विश्वजीत बाउरी, संजय उपाध्याय आदि उपस्थित थे.