छुट्टी कटौती के विरोध में प्रोफेसरों ने लगाया काला बिल्ला

कॉलेजों व विश्वविद्यालय के शिक्षकों की छुट्टी कटौती का विरोध शुरू हो गया है. गुरुवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज किया. शिक्षकों ने कहा कि गर्मी छुट्टी, दुर्गापूजा, क्रिसमस की छुट्टी में कटौती की गई है. कॉलेजों में अब साल भर में 43 दिन ही छुट्टी रहेगी. एक जून से छुट्टी का नया कैलेंडर प्रभावी होगा.

कॉलेज शिक्षक संघ अध्यक्षा डॉ सुनीता हेम्ब्रम ने कहा कि हमलोग विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक झारखंड स्टेट यूनिवर्सिटी एक्ट 2000 के अनुसार वेकेशन स्टाफ है. वेकेशन स्टाफ होने के कारण ही हमें यह छुट्टियां मिलती है. इस कारण छुट्टियों में कटौती झारखंड स्टेट यूनिवर्सिटी एक्ट 2000 का उल्लंघन है. हमलोगों ने इस निर्णय का विरोधकिया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति से अनुरोध है कि छुट्टियों में कटौती का निर्णय वापस लिया जाए. सचिव ने कहा है कि लगातार हम शिक्षकों के अधिकारों में कटौती हो रही है. कार्य भार बढ़ता जा रहा है. मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सरिता श्रीवास्तव एवं डॉ सुमिता तिवारी, डॉ कविता धीरे, डॉ मीना कुमारी, डॉ बिमल मिंज, डॉ शोभा सरिता, कावेरी मित्रा, प्रिया मधुलिका, प्रिया आराध्या मौजूद थे.