आर.एस.मोर कॉलेज परिवार ने दी शहीद जवान धर्मेंद्र नोनिया को श्रद्धांजलि

धनबाद : आर. एस. मोर कॉलेज सभागार में शहीद जवान धर्मेन्द्र नोनिया को श्रधान्जली दी गयी. धर्मेन्द्र नोनिया की 22 अगस्त 2014 भारत-बांग्लादेश सीमा पर ड्यूटी के दौरान विधुत तड़क से मृत्यु हो गयी थी. वे BSF 073  बटालियन यूनिट के जवान थे. श्रद्धांजली सभा में विशेष रूप से BSF 64 बटालियन के जवान राजेश कुमार झा एवं शहीद धर्मेन्द्र नोनिया के माता-पिता उपस्थित रहे.

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने शहीद धर्मेन्द्र नोनिया जी के  छात्र जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 2006 में उन्होंने कॉलेज में नामांकन लिया और 2009 में उन्होंने स्नातक की डिग्री ली.  

कार्यक्रम का संचालन प्रो0 डी. के. वर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 पीo महतो के द्वारा किया गया. सभा में प्रो रत्ना कुमार, प्रो0 त्रिपुरारी कुमार, प्रो एस. एन. गोराई, प्रोo विनोद एक्का, प्रो रागिनी शर्मा, प्रो स्नेहलता, प्रो इक़बाल, प्रो राजकुमार, प्रो साधु  एवं शिक्षेकेतर कर्मचारियों में मो. शारिक, सुजीत मंडल, धरनिधर मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने शहीद धर्मेन्द्र नोनिया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी.