भूली बी ब्लॉक में आज रावण दहन, रहेगी कड़ी सुरक्षा

भूली. भूली के बी ब्लॉक में आज शाम विजयदशमी पर रावण का दहन किया जाएगा. रावण का पुतला 40 फीट लंबा है. जिसे गोविंदाडीह धारजोडी के कारीगर मजलूम अंसारी ने मात्र दो दिनों में बनाया गया है.

रावण दहन के बाद इसमें होने वाली आतिशबाजी भी मजलूम अंसारी ही खुद बनाते है. रावण का पुतला बिचाली और कपड़ो से बनाया गया है. बता दे कि बी ब्लॉक में कई वर्षों से रावण दहन होता आया है. बीच मे कई तरह की अफवाह भी थी कि जो यंहा रावण को जलाता है उसके साथ कुछ अनिष्ठ होता है.

कई बार तो मुख्य अतिथि रावण दहन में शामिल हुए लेकिन खुद रावण को नही जलाया. लेकिन ऐसे अफवाहों में नही पड़ते हुए आज तक भारी संख्या में लोग इस रावण दहन में भाग लेते है और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना जाने वाला विजयदशमी रावण दहन कर मनाते है.

रावण दहन को देखने के लिए यंहा हजारो की संख्या में लोग पंहुचते है. दुर्गा पूजा के लिए लगा मीना बाजार में भी भारी भीड़ उमड़ती है.   जिसे देखते हुए प्रशासन चाक चौबंद सुरक्षा यंहा रखती है.