सेवा निवृत्त कर्मचारी का नीतिगत फैसला लेने का अधिकार स्वतः खत्म हो जाता है :- मृत्युंजय

रिपोर्ट- बी के सिंह

निरसा :-  सेवा निवृत वैसे कर्मचारी जो यूनियन में रहे हैं उन्हें नीतिगत निर्णय लेने का कोई अधिकार नही है. उक्त बातें झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ निरसा शाखा के सचिव मृत्युंजय कुमार ने कही. श्री कुमार ने  बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि चिकित्सा संघ के संविधान के धारा 05 के कंडिका 04 में निहित प्रावधानों के अनुसार सेवानिवृत्ति के उपरांत सदस्यता स्वत समाप्त मान ली जाती है. उन्होंने कहा कि  रामाधार शर्मा  दिनांक 19. 8. 2019 को निरसा इकाई में कुछ कर्मचारियों के साथ में बैठक की है आपको  जानकारी के लिए यह बता दें कि श्री शर्मा विगत 31 जनवरी 2019 को सेवानिवृत्त हो गए हैं उनके द्वारा कोई भी नीतिगत फैसला नहीं लिया जा सकता है उनके द्वारा कर्मचारियों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है जिसको लेकर संघ के सचिव  ने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे किसी के बहकावे में ना आए.