रोटरी क्लब एवं 36 एनसीसी बटालियन के द्वारा यातायात चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता पर्ची बांटते दिखे

धनबाद (संतोष कुमार):  रणधीर वर्मा चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर रोटरी क्लब एवं 36 एनसीसी बटालियन के द्वारा हरेक आने जाने वाले दो पहिया वाहन से लेकर फोर व्हीलर वाहन को सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर लोगों को जागरूक करते दिखे.

रोटरी क्लब के अधिकारी आई डी पासवान ने मीडिया को बताया कि आयदिन सड़क दुर्घटना को लेकर लोग कई तरह से लापरवाही बरतते हैं इस वजह से सड़क दुर्घटना की आशंका दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर भारत सरकार के द्वारा एवं राज्य सरकार के द्वारा अभियान चलाई जा रही है जिसमें समाज के कई वर्गों के लोग सड़क सुरक्षा अभियान में सम्मिलित होकर आम जनों को सड़क सुरक्षा की जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है. हवाई मार्ग हो या जलमार्ग हो या सड़क मार्ग सबसे ज्यादा यातायात की आवागमन सड़क मार्ग से होती है जिसमें कई प्रकार की हाई टेक्नोलॉजी वाहन सड़कों के यातायात पर देखने को मिलते हैं. जिसमें कई वाहन हाई स्पीड से वाहन चलाते हैं जिसमें जागरूकता की कमी है इस वजह से दुर्घटना के शिकार होते हैं और उनके परिवार बिखर जाते हैं ऐसे में लोगों को थोड़ी बहुत जागरूकता तथा सावधानी बरतें हैं तो निश्चित तौर पर दुर्घटना के अनुसार था काफी हद तक रोका जा सकता है. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में रोटरी क्लब के पुरुष एवं महिलाएं के साथ-साथ 36 एनसीसी बटालियन कैडेट तथा एनसीसी बटालियन सूबेदार गुरमेल सिंह तथा हवलदार अमरप्रीत सिंह के द्वारा लोगों को पर्ची दे कर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जागरूक कर रहे हैं.