SSLNT : फेयरवेल पर छात्राओं ने पौधरोपण करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

धनबाद. शुक्रवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की बॉटनी डिपार्टमेंट की जुनियर छात्राओं ने फाइनल ईयर की छात्राओं को फेयरवेल दिया. जुनियर छात्राओं ने इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात जुनियर सीनियर छात्राओं ने कैम्पस में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. फेयरवेल कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज प्रचार्या रेणुका ठाकुर ने छात्राओं की इस पहल की खूब सराहना की. उन्होंने कहा की आज बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसपर नियंत्रण हेतु हर किसी को पौधरोपण करना चाहिए. इस फेयरवेल के मौके पर छात्राओं ने वृक्षा रोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का जो सन्देश दिया है वह काबिले तारीफ है. इधर कॉलेज से विदाई ले रही बॉटनी की छात्रा फलक फातिमा ने कहा कि जुनियर छात्राओं ने जिस प्रकार से पूरे कार्यक्रम को ऑर्गनाइज किया है वह प्रसंसनीय ही है. कॉलेज से विदा लेने का दुख हम सभी पास आउट छात्राओं को है. हम सभी एक यादो को समेट कर कॉलेज से विदा हो रहे है. तीन साल का यह सफर छात्राओं के बीच से हँसी ख़ुशी के बीच किस तरह से निकल गया यह पता ही नहीं चला. तीन सालों में कॉलेज की प्रचार्या समेत शिक्षक शिक्षिकाओं का मार्ग दर्शन हमे मिला उसे अपने जीवन में ढालने का प्रयास करेंगे.