शर्मनाक: डीवीसी मैथन की सड़क पूजा में नही हो पाई मरम्मत, दर्जनों है पूजा पंडाल

निरसा(बंटी झा) : कश्मीर कहे जाने वाले मैथन डैम की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति बद से बदतर काफी जर्जर हो गई है. मैथन के मेन गेट से काली पहाड़ी मोड़ तक लोगों को गाड़ियों से जाने में कई हिचकोले खाने पड़ते हैं. शरीर मे नुकशान होने का डर बना रहता है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं लोगों को उम्मीद था कि दुर्गा पूजा के दौरान सड़क की मरम्मत डीवीसी के द्वारा कर दी जाएगी,  लेकिन शर्मनाक स्थिति है दुर्गा पूजा के दौरान भी सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई. आपको बता दे कि मैथन क्षेत्र में दर्जनों पूजा पंडाल है जहां दूर-दराज से लोग मां दुर्गा के प्रतिमा और पंडालो देखने आते हैं.  हजारों हजारों की संख्या में लोगों का भीड़ रहता है. सड़क गाड़ी और श्रद्धालुओं से ठसमठस रहती है. 

दुर्गा पूजा के दौरान सभी थाना एव ओपी में शांति समिति बैठक की जाती है जहां साफ सफाई लाइट सड़क मरम्मत अन्य व्यवस्था के बातो को रखा जाता है. जिसके अवलोक में क्षेत्र के. सभी जगहों पर साफ सफाई से लेकर अभी कार्य पूरे कर दिए जाते है ताकि पूजा घूमने आने वाले लोगो को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके.  लेकिन चलती फिरती डीवीसी के सड़क लोगों को शर्मसार कर रही है.  स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी दिनों से सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है कहने के तो मैथन कश्मीर कहे जाती है स्थिति ऐसी है कि सड़क महीनों से जर्जर है. लोगो मे डर बना रहता कहीं कोई दुर्घटना न घट जाए.