सिंफर निदेशक पहुंचे डिगवाडीह कैंपस, लगाए डायबिटीज की काट करने वाले 31 फलदार पौधे

झरिया: सिंफर डिगवाडीह परिसर में कोल वाशिंग प्लांट के निकट पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. 31 पौधे लगाए गए.

कार्यक्रम का शुभारंभ सिंफर के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने पौधारोपण कर किया. उन्होंने कहा कि, मधुमेह बीमारी को ध्यान में रखते हुए कई पौधे लगाए गए हैं. इनमें सफेद जामुन, वाटर एप्पल, अनार, अमरूद, नीम, आंवला, अर्जुन, अशोक व आम के पौधे शामिल हैं.

डॉ. सिंह ने कहा कि, मधुमेह के शिकार देश में तेजी से बढ़ रहे हैं, इसे कम करने के लिए हमें जैविक और प्राकृतिक तत्वों की ओर लौटना होगा. इसी उद्देश्य से यहां मधुमेह से लड़ने वाले फलों के पौधे लगाए गए.

उन्होंने कहा कि, जामुन के वृक्ष वातावरण में सल्फर डायआक्साइड और नाइट्रोजन जैसी हानिकारक गैसों को सोखने में सक्षम हैं. यह एक औषधीय वृक्ष है. इसके पत्ते, छाल, गुठली व फल अत्यंत गुणकारी हैं. मधुमेह रोगियों के लिए यह रामबाण दवा है.   जामुन के फल से लेकर इसकी गुठलियों में मधुमेह रोग से लड़ने की क्षमता है.

मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आशीष मुखर्जी, डा. टी गोरिचरन, डा. अशोक सिंह, डा. एनके श्रीवास्तव, डा. मनोज कुमार आदि थे.