धनबाद में 43 दिन बाद मिले छह कोरोना संक्रमित

धनबाद:   एक बार फिर कोरोना का खाता खुल गया है. 43 दिनों बाद छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. सभी ने एसएनएमएमसीएच के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में आरटी-पीसीआर से जांच कराई थी. इससे पहले 12 अक्तूबर को एक संक्रमित मिला था. छह नए संक्रमितों के साथ जिले में कोरोना का एक्टिव केस भी छह हो गया है. स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना जांच के लिए  50 लोगों के स्वाब का सैंपल भेजा गया था.   सैंपल की जांच की गई. जांच में कोयला नगर निवासी 25 वर्षीय युवक, राजगंज के बगदाहा निवासी 45 वर्षीय युवक और लोदना निवासी 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा मुरली नगर निवासी 34 वर्षीया महिला, मनइटांड़ निवासी 45 वर्षीया महिला और गोमो निवासी 72 वर्षीया वृद्धा भी आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित मिली हैं. छह लोगों के अलावा अन्य सभी 44 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. लंबे समय बाद जिले में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.