मनाही के बाद भी अनावश्यक दुकान खोलने की सूचना पर जिला प्रशासन का औचक निरीक्षण

धनबाद : शहर के हीरापुर बाजार में मनाही और सरकारी पाबंदियों के बावजूद कई दुकाने खुलने की सूचना पर जिला प्रशासन ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद वहां मौजूद दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन सख्ती से किया जाए. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी.

मौके पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कई दुकानदार सख्ती और मनाही के बावजूद दुकान खोल कर सामान बेचकर बेच रहे थे. जिसकी सूचना जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी.  

उसी क्रम में जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण कर जांच किया. दुकानदारों को सलाह दी गई कि वह वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जारी एहतियात और गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें. अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई  की जाएगी.