26 से कोहिनूर मैदान में डिजनीलैंड मेला, मिलेगा साइंस 3 डी शो देखकर विदेशी रोलर कोस्टर में बैठने जैसा आनंद

धनबाद. 26 मई से कोहिनूर मैदान में डिजनीलैंड मेला शुरू होने जा रही है. मेला अगले 45 दिनों तक चलेगी. रविवार को सांसद पीएन सिंह के हाथों उद्घाटन के साथ मेले का शुभारंभ होगा. उपरोक्त जानकारी मेला प्रबन्धक मुन्ना सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया मेला रोजाना संध्या 4 बजे से रात्रि के साढ़े नौ बजे तक चलेगी. मेले में 80 स्टॉल होंगे. सहारनपुर, त्रिपुरा, असम का फर्नीचर, भदोई का कॉरपेट, मुंबई का प्रसिद्ध फैंसी लेडीज सैंडल, बैग, गुजरती गलीचा सहित गृह सज्जा की वस्तुओं के स्टॉल होंगे. यहाँ बच्चो के मनोरंजन के लिए टोरा टोरा, मिक्की माउस, जॉइंट व्हील, कोलंबस ड्रेगन, चाँद तारा झूला, धूम बाइक, मिनी बाइक, हेलीकॉप्टर आदि 20 तरह के झूले लगाये जा रहे है. इसके अलावे साइंस थ्रीडी शो देखकर विदेशी रोलर कोस्टर में बैठने का आनंद उठाया जा सकेगा. मेले में लजीज व्यंजनो के भी स्टॉल लगेंगे. जिनमे चोमिन, पानीपुरी, चाट, पिज्जा, बर्गर सहित स्वदेशी लिट्टी चोखा भी उपलब्ध रहेगा.