गणित का छोटा मास्टर - टिक टोक और वीगो में मचा रहा है धूम

धनबाद : छोटा पैकेट बड़ा धमाका. जी हां यह वाक्य धनबाद पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले सात वर्षीय ईमोन मुखर्जी पर एक दम सटीक बैठता है.

ईमोन पढ़ाई के साथ साथ टिक टोक और वीगो में अपने कई लोगो को  फैन बना रहा है. इमोन पढ़ाई में अव्वल तो है ही साथ मे मोबाइल के एप्स में अपनी कला से सभी का दिल भी जीत रहा है.

इस उम्र में इमोन के लिए जोड़ भाग और माइनस का काम चुटकियों का है. अपने विसुवालाइजेशन से यह काम पल भर में कर देता है.

इमोन को पहली कक्षा में 97. 8 प्रतिशत और मैथ में उसे 99 अंक आये थे. इमोन के पिता एल. के मुखर्जी जो कि डीआरएम ऑफिस में ओएस के पद पर है बताते है कि उनके बेटे को पढ़ाई के साथ साथ लिपसिंग ड्रॉइंग,और कॉमेडी में शुरू से दिलचस्पी रही है. नर्सरी में उसे उसे 100 में 100 मार्क्स आये थे.

माँ रंजना मुखर्जी गृहणी है. माँ के साथ साथ पिता भी अपने बच्चो को हर तरह से स्पोट करते है.


वीगो और टिक टोक में बना चुका है अपने  हजारों फैन

वीगो और टिकटोक में करीब एक महीने से ही उसके पिता इमोन का वीडियो बना कर डालते है. इतने कम समय मे टिक टोक में फॉलोविंग 345,फॉलोवर्स80 और हार्ट 321 हो चुका है.

जबकि वीगो वीडियो में फॉलोविंग 434,फॉलोविंग 5. 0k और फ्लेम्स 12 हो चुका है. इमोन के पिता बताते है कि वे अपने बच्चे की प्रतिभा को देखते हुए खुद से उसका वीडियो बना कर उपलोड करते है.